लॉकडाउन के चलते ओपन मार्केट में व्यापारी महंगी सब्जियां बेच रहे

लॉकडाउन के चलते ओपन मार्केट में व्यापारी महंगी सब्जियां बेच रहे हैं। लेकिन अब ऐसा नहीं चलेगा। संबंधित क्षेत्र का एसडीएम, मंडी के थोक व्यापारी और किसानी मिलकर सब्जियों के दाम तय करें। उसी के आधार पर नगर निगम घर बैठे सब्जियां पहुंचाएगा। ये व्यवस्था इसलिए लागू की जा रही है, ताकि लोगों को कम दाम पर घर पर सब्जी मिल सके। थोक व्यापारियों के स्टॉक की जांच होगी। जमाखोरी और कालाबाजारी करने वालों के खिलाफ एफआईआर होगी। जांच की जिम्मेदारी जिला आपूर्ति अधिकारी ज्योतिशाह नरवरिया को सौंपी गई है। यह निर्देश संभागायुक्त कल्पना श्रीवास्तव ने व्यापारियों को आ रही समस्या के समाधान के लिए बुलाई गई बैठक में दिए।


उन्होंने कहा कि कई ऐसे व्यापारी हैं जिन्होंने खाद्य सामाग्री का स्टॉक कर लिया है। इसके चलते किराना दुकानों में पर्याप्त मात्रा में सामान नहीं पहुंच रहा है। ऐसे थोक विक्रेताओं की जांच कराई जाएगी। गड़बड़ी करने वालों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराएंगे। आईजी उपेंद्र जैन ने कहा कि जिन लोगों को पास जारी किए गए हैं, उसमें से ज्यादातर लोग इसका दुरुपयोग कर रहे हैं। पास का दुरुपयोग करने पर संबंधित के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। बैठक में दवा विक्रेताओं, गैस, पेट्रोल पंप, अनाज और किराना व्यापारी,सहित सब्जी विक्रेता और ऑनलाइन खाद्यान्न आपूर्ति में आ रही समस्याओं के बारे में कलेक्टर तरुण पिथोड़े और डीआईजी इरशाद वली को बताई।